Russia's Sputnik V Covid vaccine will be manufactured in India, among other countries and current clinical trials are underway as well in the country. CEO of Russian Direct Investment Fund (RDIF), Kirill Dmitriev, said, We are ready to start deliveries of the Sputnik V vaccine to foreign markets thanks to partnerships with manufacturers in India, Brazil, South Korea, China, and four other countries.”
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब वैक्सीन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इस मामले भारतीय के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पुतनिक V का भारत में उत्पादन होगा। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड और भारत की दवा कंपनी हेटरो ने कोरोना की वैक्सीन स्पूतनिक V तैयार करने के लिए करार किया है। यह करार भारत में हर साल 10 करोड़ डोज बनाने का है।
#Coronavirus #SputnikV #Russia #OneindiaHindi